मान की गोद पिता के कन्धों ,
गांव की माटी और
टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडी से होकर,
उतर पड़ा कर्मभूमि में
सपनो की बारात लेकर।
जीवन जंग के रिसते घाव है सबूत
भावनाओ पर घाव मिल रहे बहुत
संभावनाओ के रथ पर दर्द से ,
कराहता भर रहा उड़ान।
उम्मीदो को मिली ढाठी बिखरे सपने
लेकिन सम्भावना में जीवित है पहचान
नए जख्म से दिल दहलता ,
पुराने से रिस रहे निशाँ।
जातिवाद धर्मवाद उन्माद की धार ,
विनाश की लकीर खींच रही है ,
लकीरो पर चलना कठिन हो गया है ,
उखड़े पांव बंटवारे की लकीरो पर
सद्भावना की तस्वीर बना रहा हूँ।
लकीरो के आक्रोश में ज़िंदगियाँ हुई तबाह ,
कईयों का आज उजड़ गया ,
कल बर्बाद हो गया
ना भभके ज्वाला ना बहे आंसू ,
संभवाना में सद्भावना के ,
शब्द बो रहा हूँ।
अभिशापित बंटवारे का दर्द पी रहा
जातिवाद धर्मवाद की धधकती लू में ,
बिट रहा जीवन का दिन हर नए साल पर,
एक साल का और बूढ़ा हो जाता हूँ ,
अंधियारे में सम्भावना का दीप जलाये
बो रहा हूँ सद्भावना के बीज ।
सम्भावन है दर्द की खाद और
आंसू से सींच बीज
विराट वृक्ष बनेगे एक दिन,
पक्की सम्भावना है वृक्षो पर लगेगे ,
समानता सदाचार ,सामंजस्य और
आदमियत के फल ,
ख़त्म हो जाएगा धरा से भेद और नफ़रत।
सद्भावना के महायज्ञ में दे रहा हूँ ,
आहु ति जीवन के पल-पल की,
सम्भावना बस ,
सद्भावना होगी धरा पर जब,
तब ना भेद गरजेगा ,
ना शोला बरसेगा और ना टूटेंगे सपने
सद्भावना से कुसुमित हो जाए ये धरा ,
सम्भावना बस उखड़े पांव भर रहा उड़ान ,
सर्व कल्याण की कामना के लिए ,
नहीं निहारता पीछे छूटा भयावह विरान।
माँ की तपस्या पिटा का त्याग,
धरती का गौरव रहे अमर ,
विहसते रहे सद्कर्मो के निशान
सम्भावन की उड्डान में कट जाता है
मेरी ज़िन्दगी की एक और बरस
पहली जनवरी को …………।
डॉ नन्द लाल भारती
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY