Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

जयकार

 

बंजर हो गए नसीब ,
अपनी जहां में ,
बिखरने लगी है आस,
तूफ़ान में ।
आग के समंदर ,
डूबने का डर है ,
उम्मीद के लौ के ,
बुझने का डर है।
जिन्दा रहने के लये ,
जरुरी है हौशला ,
कैद तकदीर का ,
अधर में है ,फैसला।
खुद को आगे रखने की ,
फिकर है ,
आम-आदमी की नही ,
जिकर है।
आँखे पथराने ,
उम्मीदे थमने लगी है ,
मतलबियो को कराहे भी ,
भाने लगी है।
कैद तकदीर रिहा ,
नहीं हो पा रही है ,
गुनाह आदमी का ,
सजा किस्मत पा रही है।
बंज़र तकदीर को ,
सफल है बनाना ,
कैद तकदीर की मुक्ति को होगा ,
बीड़ा उठाना।
अगर हो गया ऐसा तो ,
विहास पडेगा हर आशियाना ,
काल के भाल होगे निशान
जयकार करेगा ज़माना। .......

 

 


डॉ नन्द लाल भारती

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ