Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

जीवन रक्षा

 
जीवन रक्षा ।
ये कैसा वक्त है ? खेलने खाने की छोटी सी उम्र में हार्ट अटैक ।
काका बिटू की नाक से काले कोयले जैसे रंग का कुछ निकला था । सुबह उल्टी काले रंग की हुई । शाम को छाती में जानलेवा दर्द होने लगा ।अस्पताल आया तो पता चला कि हार्ट अटैक है।
हे भगवान हार्ट अटैक नन्ही सी उम्र में ।
डांक्टर इस अटैक का कारण प्रदूषण बता रहे हैं काका ।
सच लगता है। पेड़ अंधाधुंध काटे जा रहे हैं।हवा मे गाडियों और कारखानों का धुंआ भरा पड़ा है। हवा पानी सब प्रदूषित हो रहा है ।खाद्य पदार्थों में मिलावट । कैसे जीवन बचेगा  ?
अधिक से अधिक पेड़ लगाना और बचाना होगा जीवन की रक्षा के लिए द्वारिका ।
जी अवधप्रताप अब मिलावटखोरों को फांसी और पर्यावरण की रक्षा ही जीवन रक्षा होगी ।
डां नन्द लाल भारतीे
22/06/2019

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ