खुद से वादा कीजिए
मैं कोरोना पोजिटिव हूँ
पोजिटिव होना सब कुछ
खत्म होना है।
कोरोना के कदम पिछले साल
से जम हुए हैं,
मैं केयरलेस नहीं हूँ
एक हस्ताक्षर की इतनी कीमत
सात अप्रैल 21 का जीवन को
पंगु बनाने वाला दिन
अट्ठारह अप्रैल को पोजिटिव की
लग गई मोहर
और अब हास्पिटल की बेड ।
मैं रोया नहीं टूटा नहीं
हिम्मत और हौशले मे
इजाफा हुआ
सच कहते डरना नहीं
विश्वास खोना नहीं
यही है वह संजीवनी जो
हर दुख से ऊबार देती हैं।
कोरोना वैश्विक बीमारी
घोषित हो चुकी है
एक जमाना था धंधे का
धर्म भी होता था
वैश्विक बीमारी का जनक
चाईना अंधा हो चुका है
पूरी दुनिया हैरान परेशान है ।
हम और आप तो हैं
आदमी अछूत हो गया है
अभी तो कुछ सूझ नहीं रहा
पक्का समाधान
जीवन रक्षक डॉक्टर, नर्स
खुदा लग रहे हैं,
चिकित्सा टीम हमारी परवाह कर रही है।
हमारा भी दायित्व बनता है
इन नरोत्तम की परवाह करें
कम से कम चिंता की चिता पर
ना सवार हो
खुद पर विश्वास रखिये
ठीक हो जाएंगे, हस मुस्कुरा कर
जीवन के हर अमूल्य पल को
आनंद के साथ जीयें
आदमियत के रिश्ते को सीयें
डां की सलाह माने
समय से दवाई ले
हां एक काम जरुर करिये
भस्त्रिका, कपालभाति,
अनुलोम विलोम अधिक से
अधिक कीजिए
सुरक्षा कवच को अपनाइये
अदृष्य दुश्मन पर प्रहार करिए
जरा मुस्कराइए,धरती के सुमन
सच कहूँ तो आप मुस्कराते हुए
बहुत अच्छे लगते हैं
आप आजीवन स्वस्थ और
प्रसन्न रहिए
प्रसन्नता का परसाद बांटते रहे
कोरोना हारेगा, हम आप जीतेगे
गमों के पार खुश रहने का
वादा खुद से कीजिए .......
डां नन्द लाल भारती
आथर/ट्रेनर
20/04/2021
10.43 pm
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY