मत काटो पेड़
मत काटो पेड़,
पेड़ काटने का अर्थ
हत्या-मानव-हत्या,जीवन को
असमर्थ बनाने का षणयन्त्र
मत भूलो,काटने और
कटवाने वालों
तुम्हें जिन्दा रहने के लिए भी
लगती है आक्सीजन
कोरोना का कहर तुमने देखा है
अस्पताल में आक्सीजन की
कमी से मरते हुए लोगों के
मरते हुए लोगों, मरे हुए लोगों कि
कहानियां भी सुनी होगी
जानलेवा बीमारियां
निगल रही हैं रोज-रोज
कभी विचार किए......नहीं
विचार करो अब,
तबाही से रोक लो सब
खुद पर करो उपकार
मत काटो पेड़, ना करो
पर्यावरण से खिलवाड़
पेड़ है जीवन
मत काटो जीवन की डोर
पेड़ काटना है
पुत्र हत्या समान
मत करो हत्या का अपराध
मत मारो अपने पांव कुल्हाड़ी
मत बनो जीवन के हत्यारे
मत बौराओ स्वार्थ मे
प्रकृति के समझो इशारे
चाहते हो जीवन रहे सुरक्षित
जीवन मे बना रहे
सुख और सकून
करो नेक काम, मत काटो पेड़
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ
स्वार्थ की गठरी फेंको
पर्यावरण बचाओ.........पर्यावरण बचाओ
डां नन्द लाल भारती
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY