Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

प्रार्थना

 
प्रार्थना

कुलभूषण जिस दिन तुम 
अवतरित हुए थे
उस दिन तुम्हारी मां का
पुनर्जन्म हुआ था
वह मरकर मां बनी थी 
बहुत खुश थी तुम्हें देखकर
अर्धचेतन मेंं भी
मातृत्व पर वह अपने खुद
गर्वान्वित थी ।
कुनबा पूरा नृत्य कर रहा था
तुम्हारी मां दर्द में कराहकर भी
मुस्कुरा रही थी मंद-मंद
अपार खुश थी जो ।
तुम्हारे पिता तुम्हारे भविष्य के लिए
भगीरथी प्रतिज्ञा ले चुके थे
मां-बाप तुम्हारे लिए हर वो त्याग किए
एक आदमी फर्ज पर कुर्बान होने वाला
जो लाख तकलीफों का विषपान
कर, कर सकता है किए ।
तुम्हें वो ऊंचाइयां दी जो कई
सम्पन्न के लिए एक सपना था 
कुलभूषण तुमने क्या किया...
सात फेरे और सात वचन के साथ
तुमने अंगुली छुड़ा कर 
दलदल में ढकेल दिया
मां की अर्थी आगे पिता की पीछे पीछे निकल गई
अपने भी पीछे बहुत पीछे छूट गए
वाह रे कलयुग के कुलभूषण 
तुम्हें एहसास तक न हुआ
तुम खुश रहो खुदा तुम्हारी हर 
तरक्की पक्की करते रहे
तुम्हारे साथ सात फेरे लेने वाली 
जैसी नारी किसी को न दे
ताकि बचा रहे ममता-समता
अपनेपन का सोधापन
और ये विश्वास भी
जहां नारी का सम्मान होता है 
वह घर मंदिर होता है
और वहां देवता वास करते हैं
हे खुदा इस विश्वास को टूटने मत देना
तुमसे यही प्रार्थना करते हैं।
डां नन्द लाल भारती
11/10/2020

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ