Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

प्रतिकार

 

याद है वो बीते लम्हे मुझे ,
भूख से उठती वो चीखे भी ,
जिसको रौंद देती थी ,
वो सामंतवादी व्यस्था।
डर जाती थी ,
मज़दूरो की बस्ती ,
खौफ में जीता था हर वंचित ,
दरिद्रता बैठ जाती चौखट पर।
काफी अंतराल के बाद
सूर्योदय हुआ ,
दीन बहिष्कृत भी ,
सपनो के बीज बोने लगा।
वक्त ने तमाचा जड़ दिया
हैवानियत के गालों पर ,
दीन का मौन टूट गया है ,
दीनता का हिसाब मागने लगा है।
आज़ाद हवा के साथ,
कल संवारने की सोच रहा है ,
आज भी गिध्द आँखे ताक रही है।
तभी तो दीन दीनता से ,
उबर नहीं पा रहा है ,
बुराईयों का जाल टूट नहीं रहा है।
आओ करे प्रतिकार ,
बेबस भूखी आँखों में झाँक कर ,
कर दे संवृध्दि का बीजारोपण।

 

 


डॉ नन्द लाल भारती

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ