सोशल डिस्टेन्सिग
कोरोना ने समझा दिया है बहुत कुछ
जिम्मेदारी का एहसास करा दिया है
चाईना का जहर कोरोना..............
जिम्मेदारी का एहसास जिन्दा होगा तो
समझ लिया होगा
अछूत होने का दर्द बस कुछ ही दिनों में
कितनी बेचैनी है तुम्हारे दिलो मे
आदमी से कुछ फीट दूरी की
सोशल डिस्टेन्सिग की.....................
कोरोना चाईना से आया एक वायरस है
जिसका इलाज हो रहा है
वैज्ञानिक तरीकें से
हां दूसरे सकारात्मक टोटके भी हो रहे हैंं
मुकमल इलाज भी खोज रहे हैं
थाली-ताली दीया-बती का हुंकार रह रह कर
कोरोना को लतियाने के लिए......
कोरोना का दिया अछूतपन कैसे छिन्न-भिन्न
कर दिया है आदमी को आदमी से
सोचो जो लोगों सदियों से तुम्हारे
धर्म के दिये जातिवाद के शिकार हैं अछूत हैं
कैसे जी रहे होगे धर्म की महामारी से...........
उम्मीद है तुम समझ गए होंगे
कोरोना से खतरनाक सामाजिक बीमारी का
अचूक दवाई ढूंढ कर कर दोगे इलाज
कोरोना वायरस हारेगा हम जीतेगे
यह भी कर लो वादा जातिवाद मिटेगा
कुसुमित होगा
सामाजिक समानता सदभाव..............
मिट जाएगा कोरोना का शोर
खत्म हो जाएगा जातिवाद का आदमखोर
अछूतपन के एहसास का इससे अच्छा
और क्या वक्त होगा,सोशल डिस्टेन्सिग से
अछूत होने का दर्द समझ मे आ गया होगा
आओ करे कोरोना पर सामूहिक प्रहार
सामाजिक बीमारी जातिवाद का
अपनी जहां से बहिष्कार................
डां नन्द लाल भारती
08/04/2020
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY