डॉ साहब दांत मे बहुत दर्द है।
डॉ साहब कम्प्यूटरजी पर शाट्स लिए, लाक कर बोले-हड्डी गल रही है माइक्रो सर्जरी करना बहुत जरुरी है।
दवाई से नहीं ठीक हो सकता क्या डॉ साहब ?
नहीं निकालना पड़ेगा।हड्डी गलने का असर गले तक हो सकता है।
डॉ साहब अभी बहुत दर्द है।दवाई तो दीजिये।
तीन दिन की दवाई लिख दिया हूँ।चौथे दिन शाम को क्लीनिक पर आ जाना सरकारी डॉ रिफरेन्स लेटर देते हुए बोले।
फिर क्या हुआ दांत निकलवा दिया रत्नेश बाबू पूछे।
नहीं यार पुराने परिचित डॉ को फोन पर बताया। डॉ साहब ने फोन पर ही दवाई का नाम भेज दिया । दवाई खाया।दांत बिलकुल ठीक हो गया।
हरे ना लगी फिटकरी माल चोखा।दांत भी बच गया ।हजारों के खर्चे भी बच गए।
सिध्देश्वर बाबू बोले- ठीक कह रहे हो रत्नेश बाबू ।
सरकारी डॉ की सौदागरी को तो देखो रत्नेश बाबू बोले ?
डॉ नन्दलाल भारती
Comments
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY