विश्व जल दिवस
यानि जल के प्रति जिम्मेदार
जबाबदेह होना
और जीवन सहेजना है ,
क्योंकि
जल है तो कल है
जल ही तो जीवन है ,
जल जीवन धार
जल ही जीवन संचार
बिन जल कैसा जीवन …?
जल संचय जीवन सहेजना भी तो है ,
जल संचय की कठोर प्रतिज्ञा
जल को प्रदूषण से बचाये
आज विश्व जल दिवस ,
जिम्मेदारी समझे समझए
जल संचय और
जल प्रदूषण से हो मुक्त
विश्व जल दिवस आज
आज के दिन ऐसी कसम दोहराए
नेक प्रकृति प्रेमी होने का फ़र्ज़ निभाए....................
डॉ नन्द लाल भारती
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY