तरक्की के रथ पर
आगे बढ़ना, तरक्की के रथ पर चढ़ना है
याद रखो गरीबी का ढिंढोरा पीटना
तुम्हें बंद तो करना पड़ेगा ....
पढ़ने-पढ़ाने के लिए
ईमानदारी से मेहनत मजदूरी कर
पढ़ना और औलादों को
अपनी पढ़ाना ही पड़ेगा .....
याद रखो प्यारे तुम
गरीब के घर पैदा हुए हो तो
गरीबी को हराकर कर
पढ़ना ही पड़ेगा
तुम्हें मन से अमीर तो बनना ही पड़ेगा .....
शिक्षा जैसी शेरनी का दुग्धपान करना ही पड़ेगा
गरीबी का ढिंढोरा मत पीटो
गलत आदतों के धनी दोस्तों का
त्याग तुम्हें तो करना पड़ेगा......
गरीबी के आगे अमीरी है
याद रखो ! विश्वास करना ही होगा
द्वेष, नफ़रत बैर भाव छोड़ना ही पड़ेगा
तुम्हें डॉ भीमराव अम्बेडकर इब्राहिम लिंकन,
बराक ओबामा अब्दुल कलाम को
लाल बहादुर की वफादारी को
याद तो रखना ही पड़ेगा .....
कबीर, रविदास और एकलव्य कि,
जलायी मशाल के उजाले में
यादगार कुछ बनना ही पड़ेगा
बीत हुए पल में मत जीओ
पांव से छोटी चदरिया से आगे,
कुछ बड़ा चमत्कार तुम्हें करना पड़ेगा
द्रोणाचार्य को बेपर्दा करना ही होगा ....
तुम्हारी कसम तुम्हें प्यारे
हर संघर्ष से लड़ना ही पड़ेगा
जाति भेद धर्म भेद की दीवार तोड़ना पड़ेगा
आजाद पंछी की तरह अपने हिस्से का
आसमान तुम्हें हर हाल में पाना पड़ेगा
तुम्हें शेरनी का दूध पीना ही पड़ेगा ......
याद रखो ऊंचे सपने को
अपना बनाने के लिए,
तुम्हें जीना ही पड़ेगा
तुम्हें अपना वर्तमान लिखना ही पड़ेगा
हिस्से के अपने आसमान पर
कब्जा पाना ही पड़ेगा ........
आगे बढ़ना है,
तुम्हें पढ़ाई करना ही पड़ेगा
हक की लड़ाई लड़ना ही पड़ेगा
तुम्हें शेरनी के दूध यानि
शिक्षा को हर हालत में,
सारथी बनाना ही होगा
तुम्हें लक्ष्य पूरा करना ही होगा
तरक्की के रथ पर चढ़ना ही पड़ेगा।
नन्दलाल भारती
२०/०८/२४
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY