Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

डर

 

आसपास देखकर डर हूँ ,
कहीं से कराह कहीं से चीख ,
धमाकों की उठती लपटें देखकर।
इंसानो की बस्ती को जंगल कहना ,
जंगल का अपमान होगा अब
ईंट पत्थरो के महलों में भी ,
इंसानियत नहीं बसती।
मानवता को नोचने,
इज्जत से खेलने लगे है ,
हर मोड़ -मोड़ पर ,
हादशा बढ़ने लगा है।
आदमी आदमखोर लगने लगा है ,
सच कह रहां हूँ ,
ईंट पत्थरो के जंगल में बस गया हूँ ।
मैं अकेला इस जंगल का साक्षी नहीं हूँ
और भी लोग है ,
कुछ तो अंधा -बहरा गूंगा बन बैठे हैं ,
नहीं जमीर जाग रहा है ,
आदमियत को कराहता देखकर।
यही हाल रहा तो वे खूनी पंजे
हर गले की नाप ले लेगे धीरे-धीरे ,
खूनी पंजे हमारी और बढे उससे पहले
शैतानो की शिनाख्त कर बहिष्कृत कर दे ,
दिल से घर -परिसर समाज और देश से।
ऐसा ना हुआ तो
खूनी पंजे बढ़ते रहेंगे ,
धमाके होते रहेंगे ,
इंसानी काया के चिथड़े उड़ाते रहेंगे ,
तबाही के बादल गरजते रहेंगे ,
इंसानियत तड़पती रहेगी,
नयन बरसते रहेंगे ,
शैतानियत के आतंक से
नहीं बच पाएंगे ,
छिनता रहेगा
चैन कांपती रहेगी रूह ,
क्योंकि मरने से नहीं डर लगता
डर लगता तो ,
मौत के तरीको से ..........

 

 


डॉ नन्द लाल भारती

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ