Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

धूप का जश्न

 

मुस्कराने की लालसा लिए ,
दर-दर भटक रहा हूँ।
हाल ए दिल बयान करने को ,
तरस रहा हूँ।
दर्द आंकने वाला ,
नहीं मिल रहा कोई ।
दर्द नाशक के बहाने ,
रची जाती साजिशें कोई न कोई।
यहाँ रात के अँधेरे में
अटटहास करता डर है।
दिन के उजाले में बसा खौफ है।
रक्त रंजित दुनिया के ,
आदी हो रहे ,
कही आदमी तो कही ,
आदमियत के क़त्ल हो रहे।
दर्द के पहाड़ तले दबा ,
ख्वाहिशो को हवा दे रहा ,
आतंक से सहमा ,
सर्द कोहरे से छन रही
धूप का जश्न मनाने से डर रहा ……………।

 


डॉ नन्द लाल भारती

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ