Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

सद्भावना के मंगल में

 

सद्भावना के मंगल में ,
विरान पसारने लगा है ,
स्नेह का बीज ,
दुश्मनी की धूप में ,
सूखने लगा है ,
कही अभाव ,
कही खजाना तंग ,
लग रहा है ,
सब कुछ आज ,
बाजार में बिकने लगा है ,
व्यापार-भ्रष्ट्राचार की खुमारी में ,
तन का पुर्जा -पुर्जा ,
तक लूटने लगा है।

 

 


डॉ नन्द लाल भारती

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ