बुजुर्ग जीवन की मिशाल
बढ़ती उम्र का आओ जश्न मनाएं
हुनरबाज बढ़ती उम्र सफ़ेद सोना,अभिशाप नहीं
क्यों घबराएं, आओ बुढ़ापा को वरदान बनाएं
हुनर का अपने कमाल दुनिया को दिखाए
मंजूजी पचासी साल की गढ़ दी हैं मिशाल
अस्सी साल की उम्र में होटल की कर दी शुरुआत
ब्रिटेन के ब्राईडन में होटल उनका
कढ़ी दाल ढोकली का मजा लोग लेते
आओ हम भी तो कुछ करके देखें ll
निर्मला हेगड़े चौसठ साल,मुम्बई
आई कीचन की उनकी अपनी पहचान
निर्मलाजी का फलित होमफूड व्यापार
लोगों की पसंद,अप्पम,लहसुन की चटनी
क्यों माने बढ़ती उम्र को अभिशाप बनाएं
बूढ़े हुनर का करिश्मा दुनिया को दिखाएं ll
प्यार से कहते मणि आंटी
अट्टासी वर्षीय बंगलौर निवासी
नीलमणिज़ी का ब्रांड, रुट्स एन्ड शुट्स धूम मचा रहा
बुजुर्गजनों आगे बढ़ो कुछ करो ललकार रहा l
ओड़िशा की संतोषीनी मिश्रा
चौहत्तर साल में खानपान को बना दिया व्यापार
चल पड़ा व्यवसाय, सौ कर्मचारियों का परिवार
क्यों हम हो निराश,हम क्यों मानें हार ?
हुनर का अपने जग को दे उपहार ll
तमिलनाडु की माँ-बिटिया की जोड़ी कहा कम
माँ लक्ष्मी अम्मल उम्र नवासी साल
बिटिया कस्तूरा शिवरामन इकहत्तर साल
रेट्टानई गांव की जमीन को फार्मस्टे बना दिया
बुजुर्ग जीवन को नया आसमान दिया ll
अलामेलु अम्मल उर्फ़ पान्नू मामी
केरल के पलकक्ड में है कलपथी कस्बा
वही की पचासी साल की अचार व्यवसायी
अचार किसको नहीं लुभाता?
अलामेलु ज़ी का आम, नीबू, मंगाली,किझांगू
औषधीय गुण वाला अचार खूब पसंद किया जाता
जानकर बुजुर्गो की दास्तान,बूढ़ी आँखों का सपना जवाँ हो जाता l
सपने बुनने वाली पैसठ साल की मंजूदेवी पोद्दार
कलकत्ता में मिठाई का व्यापार
मावा की परवल, नारियल चक्की मेवा पेड़ा
मंजूदेवी का उत्पाद, नानी स्पेशल नाम से जाना जाता
बंगलौर, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली,
देश के और हिस्सों तक पहुंचाया जाता
देख तरक्की,बूढ़ा सपना जागृत हो जाता l
नोएडा वाले रिटायर्ड सेना कप्तान वी. के. मेहरा
अठत्तर साल में पत्नी कुक्कू के साथ
चलाते टोस्टा टी शाप
भोजन, चाय काफ़ी और नास्ता चाव से खाया जाता
मफिन और कुकीज कुक्कू मैडम के हाथों बनाया जाता l
बयानबे वर्षीय राजिंदर कौर चट्ठा
अमृतसर ने क्या खूब रची है पहचान
अम्माज़ी ब्रांड चाय रेसिपी की,
क्या खूब बनी है शान?
मशीनों की दुनिया में भी पचहत्तर वर्षीय
आशापुरीज़ी के हाथों से बने स्वेटर,मफलर की मांग
हस्तकला को बचाने का प्रयास
उद्यम इनका विथ लव फ्राम ग्रेनी
हस्तकला के संरक्षण की आस l
उन्यासी वर्षीय कोकिला पारेख का गजब का इजाद
कोकिला और तुषार चाय मसाला, केटी ब्रांड से जाना जाता
ये है देश के ग्यारह बुजुर्ग व्यवसायियों की दास्तान
बढ़ती उम्र सफ़ेद सोना,इसके मोल पर करें गुमान
बढ़ती उम्र का रोना क्यों?उठो चलो रचे पहचान l
नन्दलाल भारती
04/02/2025
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY