दिव्य जीवन पथ
मैं बूढ़ा हो गया हूँ
या
मैं लोग बूढ़ा हो रहा हूँ
नहीं नहीं मैं बूढ़ा नहीं
दिव्य जीवन के पथ पर बढ़ रहा हूँ
बुढ़ापा और बेकारीपन तस्वीरें
मैं नहीं रखता हूँ
जेब में जवां दर्पण रखता हूँ
ख़ुद से प्यार करता हूँ
मैं जीवन को स्वीकारता हूँ
मैं ख़ुद से प्यार करता हूँ
स्वस्थ, खुश, समर्थ निर्मल दिल वाला
ईश्वर का प्रतिनिधि हूँ
मैं बूढ़ा नहीं
मैं जीवन पथ पर सफल
और
दिप्तिमान हो रहा हूँ
दिव्य और बुद्धिमान हो रहा हूँ
नहीं नहीं मैं बूढ़ा नहीं
दिव्य जीवन के पथ पर बढ़ रहा हूँ l
नन्दलाल भारती
17/01/2025
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY