:बढ़ती उम्र का अभिनन्दन
बढ़ती उम्र का अभिनन्दन, स्वागत कीजिए
जीवन पथ की ऊचाईयों की ओर अग्रसर
उम्र का आनंद-सुख लीजिये
याद रखिये श्रीमान
ईश्वर ही जीवन है,अग्रसर दिव्य जीवन पथ पर
बढ़ती उम्र का आदमी
बढ़ती उम्र जश्न मनाइये
क्योंकि
आपका जीवन ईश्वर का जीवन है
बढ़ती उम्र अभिशाप नहीं वरदान है l
वरदान, दिव्य जीवन पथ का आनंद-सुख अद्भुत
बढ़ती उम्र का डर क्यों ?
कहते हैं पैसठ से पिच्चानवें की उम्र
जीवन के सर्वाधिक उत्पादक वर्ष होते हैं
सच है श्रीमान बढ़ती उम्र का दृष्टिकोण
ईश्वर के सत्य का चिंतन है
बढ़ती अभिशाप नहीं वरदान
दिव्य जीवन पथ ईश्वर का चिंतन
बढ़ती उम्र का करो स्वागत,अभिनन्दन l
याद रखिए श्रीमान जीवन का अंत नहीं
अनंत काल की संतान हम और आप
बढ़ती उम्र का स्वागत,अनंत सत्ता कर अभिवादन
बढ़ती उम्र का फल, प्रेम, आनंद, शांति, धैर्य
दया, परोपकार, आस्था, विनम्रता, आत्म-संयम है
बढ़ती उम्र को वरदान मानिये
ईश्वरीय वरदान का उत्सव मनाइये
बढ़ती उम्र का फल, प्रेम, आनंद, शांति, धैर्य
दया, परोपकार कीजिये
बढ़ती उम्र का अभिनन्दन, स्वागत कीजिए l
नन्दलाल भारती
20/01/2025
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY