एक दूजे से हो अनबन क्यों ?
प्रेम-प्रीत से नित रहना ।
अच्छे जग में हम कहलायें ,
जीवन ऐसा है गढ़ना ।।
नफ़रत करके इस दुनिया में ,
कौन,क्या?बन पाया है ।
बस पीछे पछताते हैं जी ,
नफ़रत की यह माया है ।।
प्रेम जगाकर हर सूरत में ।
कर्म अमिट करते जाना ।।1।।
जीवन में नवरंग भरें हैं ,
यही प्रीत की शक्ति है ।
अपनों से हम बंधे हुए हैं ,
जीवन की यही कस्ती है ।।
आँधी-तूफां में डूब न पायें ।
इस कस्ती में सम्हल कर चलना ।।2।।
डॉ. प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY