नभ में देखो प्यारे -प्यारे ,
चम-चम चमक रहे हैं तारें ।
अठखेलियाँ करते हैं हरदम ,
नटखट हैं सारे के सारे ।। 1 ।।
जानें क्यों डरते सूरज से ,
छिप-छिपकर दिन में ये रहते ।
सुख-दुःख अपना सह लेते हैं ,
नहीं किसी से कुछ भी कहते ।। 2 ।।
डॉ. प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY