Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

साँसों के हवाले

 

हर रात इन आँखों से अश्क निकाले थे ,
क्षणिक हस्ती को कुछ देर संभाले थे ।


रुयत हुई नहीं थी और रुखसत करना पड़ा ,
कभी हर सुबह-शाम उन्हीं से उजाले थे ।।1।।

 

खांकिस्तर हो गयी चमनजार कुछ ही पल में ।
गुलिस्तां को हम बरसों जो दिल में पाले थे ।।2।।

 

रेजां पड़ी है अब तक जिंदगी के हर पन्नें ।
चंद लकीर हाथों से उनके खींच जाने वाले थे ।।3।।

 

बुझेगी कैसे "पुष्प" उन यादों के चिराग दिल से ।
हर कतरा साँसों के सब उसी के हवाले थे ।।4।।

 

 

रचनाकार - डॉ.प्रमोद सोनवानी पुष्प

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ