Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

बचपन अपना

 
मुक्तक

नीर बहाता,बचपन अपना, याद दिलाता।ं
 खेलो खुलके, मत डर डर के, पाठ पढ़ाता
बचपन के , ये खेल सुनहरे, रोज सबेरे।
बोझ उठाता,झुक कर चलता,राह दिखाता।
डा.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
वरिष्ठ परामर्श दाता,
प्रभारी रक्त कोष
जिला चिकित्सालय, सीतापुर
9450022526
स्वरचित व मौलिक
सीतापुर

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ