विश्व योग दिवस पर गीत ।
इस पावन इक्कीस जून में ,
सबको योग कराएंगे।
नित्य सूर्य को नमन करेंगे,
सब को स्वस्थ बनाएंगे ।
ऊर्जावान युवा सब मिलकर,
नवभारत को उदित करें।
भर कर नित्य उमंग हृदय में, नवभारत को मुदित करें ।
ध्यान भक्ति शक्ति सँग हम सब,
जीवन सफल बनाएंगे।
नित्य सूर्य को नमन करेंगे ,
सब को स्वस्थ बनाएंगे।
इस पावन इक्कीस जून में ,
सबको योग कराएंगे ।
नित्य सूर्य को नमन करेंगे ,
सब को स्वस्थ बनाएंगे।(1)
प्राणायाम स्वास्थ्य हित हम सब,
चित्तवृत्ति को मंद करें ।
योगासन अपनाकर हम सब ,
अब रोगों का अंत करें।
नीरोगी होकर सब जग में ,
रोगों से लड़ पाएंगे ।
नित्य सूर्य को नमन करेंगे,
सब को स्वस्थ्य बनायेंगे।
इस पावन इक्कीस जून में,
सबको योग कराएंगे ।
नित्य सूर्य को नमन करेंगे ,
सब को स्वस्थ बनाएंगे ।(2)
बनें योग गुरु बनें विश्व गुरु
जग में यश फैलाना है ।
जय जननी जय भारत माता ,
योग दिवस अपनाना है।
ऋषि-मुनियों से सदा सुशोभित,
एक विश्व कहलाएंगे ।
नित्य सूर्य को नमन करेंगे,
सब को स्वस्थ बनाएंगे ।
इस पावन इक्कीस जून में ,
सबको योग करायेंगे।
नित्य सूर्य को नमन करेंगे ,
सब को स्वस्थ बनाएंगे।(3)
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY