Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

स्तनपान दिवस पर

 
माँ का पय जो शिशु पीता है, धन्य वही कहलाता है।
तन मन धन से स्वस्थ्य वही शिशु, नीरोगी कहलाता है ।
मां की ममता प्यार हमेशा , मात- पिता की छाँव रहे।
घर आंगन में खेले बचपन, द्वार वही कहलाता है।


पढ़- लिख कर शिशु बड़ा हुआ जब, प्रथम गुरू माता कहलायी।
 विद्यालय में वाचक गुरू से , अक्षर गिनती भी पढ़वायी।
 और कहानी सुना सुना कर ,मां ने सबका मन मोहा है।
माँ की  ये ममता अमूल्य है, मां ने लोरी भी सुनवाई।


पालक- पोषक जीवन -दाता, जीवन रक्षण माता करती।
निज जीवन की आहुति देकर ,प्राण न्यौछावर मातु करती।
माँ के पय की इज्ज़त रखना, हो  माता पर  तन- मन कुर्बान।
जो स्तनपान कराये  माता,वीर बहादुर शिशु को जनती।


डा.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,
संयुक्त जिला चिकित्सालय,
बलरामपुर।

 सचल भाष-9450022526

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ