Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

नम आँखों में जो हरदम मुस्काया है

 

काफ़िया - आया रदीफ़ - है
मापनी - 22 22 22 22 22 2

 

नम आँखों में जो हरदम मुस्काया है ।
नहीं वहम है वो मेरा हमसाया है ।। 1

 

कहने को हम भी हँस मुस्का लेते हैं
पर इस दिल पर अब भी ग़म का साया है ।। 2

 

जब भी मिरी मुंडेर कबूतर है उतरा
लगता साजन का सन्देशा आया है ।। 3

 

सहमी सहमी आयी हैं फिर बरसातें
आँखों ने जी भर आँसू बरसाया है ।। 4

 

साथी साक़ी पैमाने की बात न कर
नशा इश्क़ का अब तक मुझपर छाया है ।। 5

 

डगमग होते पांव संभल ही जायेंगे
किसने कब किस को घर तक पहुँचाया है ।। 6

 

करें इबादत मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे
रब ने लेकिन किसको कभी बुलाया है ।। 7

 

मरने पर सब हैं समाधियाँ बनवाते
जीते जो उनको सबने ठुकराया है ।। 8

 

मुझे नहीं चिन्ता आँधी तूफानों की
मेरे सर माँ के आँचल की छाया है ।। 9

 


--------------------------- डॉ. रंजना वर्मा

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ