Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

"खेतों में शहतूत उगाओ"

 

बालकविता "खेतों में शहतूत उगाओ" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')--कितना सुन्दर और सजीला।
खट्टा-मीठा और रसीला।।
--
हरे-सफेद, बैंगनी-काले।
छोटे-लम्बे और निराले।।
--
शीतलता को देने वाले।
हैं शहतूत बहुत गुण वाले।।
--
पारा जब दिन का बढ़ जाता।
तब शहतूत बहुत मन भाता।
--
इसका वृक्ष बहुत उपयोगी।
ठण्डी छाया बहुत निरोगी।।
--
टहनी-डण्ठल सब हैं बढ़िया।
जिनसे बनती हैं टोकरियाँ।।
--
रेशम के कीड़ों का पालन।
निर्धन को देता है यह धन।।
--
आँगन-बगिया में उपजाओ।
खेतों में शहतूत उगाओ।।
 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ