किसके आने की खबर से बिछने लगी
धरातल पर कोमल लतिकाओं की डाली
धरा –आँगन में लगे सुरभि चूर्ण उडने
मनोभाव के विहग लगे कलरव करने
सुहागिनियों के उर्मिल अलकों में लगे
सुंदर अनुराग के कुमकुम चूर्ण उडने
नदी , सरोवर में किरणें लगीं, केसर घोलने
तरु डालियों से लगे , सुगंधित सौरभ उडने
प्रेमी हृदय वाटिका में लगा मधुमास छाने
रक्त लोचन श्वेत पारावत लगे खुशी से उडने
दिन में सूर्य़ से संजीवनी, निशि में सुधाकर
से लगीं सुधा की बूँदें टपटप कर टपकने
लगता ,धरा नभ में मर्मोज्ज्वल उल्लास भरकर
ज्योति – तमस को विश्व आभा में मिलाकर
धरा - रज को कुसुमित करने , छुईमुई - सी
जलद में शशि छाया-सी,शोभा का हाथ पकडकर
सुषमा सुंदरी उतर रही हो धरा पर
भू-मानव के जीवन हिल्लोल को ,आकाश छुआने
फूलों के भ्रमर स्वर का कुंजन सुनकर
गिरि – कानन लगे अपलक निहारने
रंग – विरंगी पंखुरियाँ खिल उठीं अचानक
उदधि उच्छ्वसित , पृथ्वी पुलकित लगी होने
प्राणों के स्वप्नालिंगन में वसुधा को बांधने
हृदय विनत मुकुल सा,लगे आसमां से बातें करने
दिव्य रजत से मंडित देख , धरा आनन को
लगे सभी आपस में एक दूजे से बातें करने
क्या भू - प्रदीप की शिखा आकाश की ओर है
ऊर्ध्वचित्त जो निश्चल निष्कंप किरणें शुभ्र आभा-सी
नभ में उदित होकर,शून्य नभ में लगी शोभा भरने
कल तक कांप रही थी धरती,शिशिर के आघातों से
लगता आज बसंत के स्वागत में हट गया धरा से
जिससे ज्योतिर्मय यह दिव्य हंसिनी अपना
स्वर्ण पंख धरा पट पर फैला सके पूर्ण रूप से
आम्र मंजरित कानन में कोकिला पुकार सके
पिउ कहाँ , पिउ कहाँ , उसके शुभ्र बल से
जिससे धरा स्पंदित रहे सुगंधित फूलों से
धरा मानव पल्लवित रहे कोमल पत्तों से
शोभा, धरणी के चरणों में अपना प्राण-सुमन
अर्पित कर सके अपनी पायल के झनझन से
जिससे उर कलियों में पुंजित होकर उल्लास
साँसों से आन्दोलित होकर बह सके
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY