Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

विधु हुआ है बावला

 

विधु  हुआ  है   बावला


प्रिये ! घर से निकलकर आँगन में आओ
देखो, कान धरकर सुनो, तीर –सा क्षितिज
उर को चीरती, बजती, दंग करती आ रही
शृंगी ढाक , संग मृदंग की आवाज
लगता नियति ,तिमिर जल में स्नान कर
नील नभ को सुना रही है नीरव गान
या विधु हुआ है बावला, तुड़ाकर
तुम संग जन्मों का बंधन,करवाना चाह रहा
निस्सीमता संग फ़िर से मेरा ब्याह

संग पुरोहित- परिजन, पुरजन सभी हैं साथ
जो अश्रुमुख से कर रहे है राम नाम का जाप
प्रचंड गंगा की हिलोर पर हिलडुल रहा मुण्डमाल
तट पर खड़ा अघोर नाच रहा, दे-देकर ताल
आगे-आगे चल रहा मूक-बधिर मेरा कर्णधार
जिसके सर पर है पानी भरा, माटी का घड़ा
हाथ में झुलाये रखा है ,मेरी मुक्ति की आग

मेरी यात्रा के अनन्त पथ पर, स्वागत में
प्रलय केतु फ़हराता, खड़ा महाकाल है
जो समझा रहा मनु पुत्र को, कह रहा है
ओ शोभा ! पावक कुण्ड के तान-तान पर
यहाँ फ़न उठाये खड़ा है व्याल


तुम्हारी आँखों को,यह कर्म लोक है, यहाँ
प्राण को एक पल भी आराम नहीं मिलता
सतत संघर्ष,विफ़लता,कोलाहल चलता रहता
यहाँ शीतलता का एक कण भी नहीं है
यहाँ चतुर्दिक बिछी हुई है आग ही आग

इसलिए निकल चलो इस चक्र से
लौट चलो तुम वहाँ, जहाँ खिलते
तारे, मृग ,जुतते विधु रथ में
स्नेह -संबल दोनों रहते साथ-साथ
चेतना का साक्षी मानव, हृदय खोलकर
हँसता, कुसुम धूलि मकरंद घोल से
शीतल करती,अग्यात मंदगामी की धार



Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ