दिल – रुबा ये तो बतला , तुम्हारा ठिकाना कहाँ है
किस राह से चलना है, मुझे जाना कहाँ है
सुना है , तुम पर मरने वाले लाखों हैं शहर में
मैं चाहूँ अगर मरना ,तो मरने का ठिकाना कहाँ है
कब से ढूँढ़ रहा हूँ , नजर आती नहीं तुम, तुमको
सुनाना था दिले -हाल अपना ,मगर सुनाना कहाँ है
ये नयन तरसते हैं ,दिल उदास है, प्राण बिना काया
जीये तो कैसे, बतलाना था मगर, बतलाना कहाँ है
पूछते हैं लोग मुझसे , तुम्हारे दिल को किसने तोड़ा
दिखाना तो था ,तुम्हारे घर का ठिकाना कहाँ है
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY