Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

दुनिया ने तेरी यादों से हमको बेगाना किया

 

दुनिया ने तेरी यादों से हमको बेगाना किया
सिखलाकर फ़लक को तर्जे1वफ़ा मिटाना किया

 

फ़सले - गुल2 गुलशन में आना छोड़
कलियों से न मिलने का बहाना किया

 

बिजलियाँ बेताब हो रहीं बार-बार जलाने
उसे, जिस डाली को हमने आशियाना3 किया

 

कहते, मिलती है अबद4 इश्क के मैखाने में
यही सोचकर हमने अरबाबे5 को कशाना6 किया

 

उम्रे- मुख्तसर7 से बेखबर यह दुनिया, सुना-
सुनाकर अहबाबे8के ताने को,हमें सताना किया



1.उपाय 2.फ़ूलों की ऋतु 3.ठिकाना 4.लम्बी आयु
5. मैखाने 6.घर 7. अल्प आयु 8 .मित्रगण

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ