Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

जाग गई अपलक नयनों की भूखमरी प्यास

 


जाग गई अपलक नयनों की भूखमरी प्यास



जब से तुम्हारी स्मृति की रूप-विभालिपटी मेरे अंग संग 

तब  से जाग गई मेरी,    अपलक नयनों की प्यास

निकलती नहीं अब, मेरी हृदय वीणा से पहले सी आवाज

लगता,  तुम्हारे उन्मादों की पुतली से बंधकर उलझ गए

मेरे हृदय  तंत्री  के,   मोटे-पतले आपस में दोनों तार

मेरे उपेक्षामय यौवन के भीतर बहने लगा मधुमय स्रोत 

दृढ मांसपेशियों में उठने लगीं ,  उमंगेंस्फूर्ति अपार 


जहाँ नीरवता की गहराई मेंमैं अकेले ही रहती थी मग्न 

अब रहनेलगी तुम्हारी स्मृति के सुख सपनों के संग 

किरणो  की रज्जु समानहर वक्त मिलता तुम्हारा अवलंब 

अब  मेरे पदतल  में शक्ति सोतीहोकर विश्रांतविनम्र

अब नीरवता के पर्दे में मुझेजिंदगी डराने नहीं आती

प्राणों के उलझे धागे  को खुदसुलझाती,   नहीं विभ्रम 


चिर नग्न जीवन  है मेरा तुम बुन दो मेरे लिए

अपने प्रीति रंग  में रँगकर एक सुंदर परिधान

जिससे किरणों -सा उज्ज्वल हो जाए मेरा जीवन 

जिसमें तुम रहो सदृश मधुप समान

दिवस मधुर अलाप-सा सुनाता रहे हमारी प्रेम-कथा 

जिसे सुनकर मैं तारे बन मुसकुराती रहूँहृदय

प्रणय से पूर्ण रहेबढाता रहे हमारे प्यर की मान 




ज्यों मिलते सुरभिसमीर ,  कुसुम- अलिलहर -किरण

जिसके लिएकुंज -कुंज में जगीकोकिला करती क्रंदन 

जिसको छूते ही देह गरल अमृत बन जाताजिसके

लिए श्वास वायु में लहरी - सी लालसा करती नर्त्तन 

भर दो मेरे हृदय मन मेंतुम अपने तन का वह दिव्य घ्राण 

मेरा भी सौन्दर्य खिल जाए लतिका में कुसुम समान 



कहते हैंप्रेम जो न होता जग में तो प्रकृति की 

सुंदरता की सब प्रणाली फीकी लगती

माया के बल से धरतीचाहे जितना हीरवि 

किरणोंके सतरंगे आभरण को खींच लाती 

यह धरती मृण्मय श्रीशोभा  सी नहीं  दीखती

न ही दो  बूँदों  में जीवन का  रस बहतान ही

स्वर्ग बनकर अनंता मुसकुरातान ही ,    दिशि-

दिशि मेंफैली रहती ममत्वमय,आत्ममोहस्वातंत्रमयी


Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ