ले जाओ मेरे सीने से दिल निकाल के गिरे न
किसी के नजरों से ,रखना इसे संभाल के
आयेगा बुरे वक्त में बहुत काम तुम्हारे
मुज्तरिब- आशिक- जार1 है पर है कमाल के
न रखना कफ़स -ए- आहनी2 में इसे कभी
लोग कहेंगे ,तेरा साकी है बड़ी बुरे ख्याल के
न हुआ दिले असर मेरे हाल पर तुमको कभी
फ़िर तेरे होठों की हँसी है किस मलाल3 के
बड़ी नाजुक होती है रिश्ता-ए-मुहब्बत की
न खीचो इसे, न मुद्दा बनाओ मेरे सवाल के
1. बेचैन दुखी प्रेमी 2.लोहे का पिजड़ा
3. दुख
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY