Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

नज़र की चाह रूकती है नज़र से

 


नज़र की चाह रूकती है नज़र से
कौन कहे जाकर , उस बेखबर से

 

है बेकार की बातें , कहना कि
मैं मज़बूर हूँ अपने मुकद्दर से

 

आईने की तरह साफ़ है किस्मत, जो
दुश्मनी छोड़ , देखो दोस्ती की नज़र से

 

यही बात चाहा था उससे बताना मगर
खुलती कहाँ जुबां , उसके डर से

 

वरना कहे देता ,इश्क नहीं बुल के वश में
जो लड़ा रही हो आँख , जानवर से

 

जो देती साथ किस्मत,उठाकर नकाब उसका;मैं भी
देख लेता कुदरत का नज़ारा अपनी नज़र से

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ