Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

तुम संग बीते लम्हों की कसक मेरे साथ है

 

तुम संग बीते लम्हों की कसक मेरे साथ है
न जिक्र करो वादे की, मुझे अपना वादा याद है

 

ऐसा नहीं कि मैं कयामत को भूल गई,पर
शबे-फ़ुरकत1का दिन कयामत से ज्यादा याद है

 

बेखुदी में पाँव उठा , ले आया मुझे यहाँ
पूछा,जो कहा,कुएं-यार2में रहने का तरीका याद है

 

गमे दिल रोता है बहुत, होकर तुम से जुदा
पर इतना भी नहीं,कि लोग पूछे क्या बात है

 

ख़ुदा के लिए मेरी बर्बादी पर,तुम न ताज्जुब
करो, तुम जिसे बर्बाद करो वही तो बर्बाद है




1. विछोह की रात 2.प्रिय की गली

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ