उस बेवफ़ा को गले से लगाकर देख लिया
होते हैं गुलाब मेंकाँटे,आज़माकर देख लिया
दिल में और कोई आरजू बाकी बची नहीं
तारे को जमीं पर, सजाकर देख लिया
हुस्नपाबन्दे-रह-ओं-रस्मों बफ़ा होता नहीं,क्यों
मश-अले जां को जलाकर देख लिया
उम्र भर न दामाने- यार का हाथ आया
आरिजे-रोशन पर,अंजुम निसार कर देख लिया
दुश्मनीमुझसेथी, दिलसेदिली रखनेमें
हर्ज़ क्या था, यारकोसमझाकरदेख लिया
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY