आओ ! उस माँ के चरणों में हम शीश झुकाएँ
जिसने हँसते- हँसते राष्ट्रदेव की प्रतिष्ठा में
स्वतंत्रता की वेदी पर, चढ़ा दिया अपना लाल
कहा, यम दो बार कंठ नहीं धरता,मनुज मरता
एक बार, मत छोड़ तू भारत की आन
मत कर तू अपने जीवन की,तनिक भी परवाह
हम उस माँ के घर तिरंगा फ़हराएँ
आँखें नम कर, करें उनको नमस्कार
प्रशासन के परिसर में नहीं
कलक्टर की इमारत में भी नहीं
वीर भगत सिंह की है जहाँ मज़ार
कुँवर सिंह जी ,जहाँ अपनी बाँह
काटकर गंगा को अर्पण किये
पवित्र हुआ गंगा का धार
राजगुरु सुखदेव की मही है जहाँ
दुर्गा भाभी की देहरी पर, जलियाँ-
वाला की लहूलुहान परती पर
नन्हे शिशु चिना गये, आती है
आज भी जहाँ से, उनके रुदन की
आवाज,खड़ी है आज भी वह दीवार
चलो, चलकर वहाँ तिरंगा फ़हराएँ
श्रद्धा-दीपों की बाँधें वहाँ कतार
चलो कलम स्याही, से चलकर
उस सेना को करें नमस्कार
जो क्रांति की कविताएँ, लेख - आलेख
लिख - लिख पत्रों में , परिसंवादों में
भेजता रहा कारागारों में, बताता रहा
दुर्दिन में फ़ंसी-कराहती भारत माँ का हाल
खाता रहा कसम, दिलाता रहा आस
ओ ! स्वतंत्रता के महायग्य में अपना हविष्य
चढ़ाने वाले , खुद को अकेला मत समझना
बाहर बैठा है कफ़न लेकर, तुझे अपने
घर ले जाने तुम्हारा यार, चलो, चलकर
उस साधक को हम करें,नम आँखों से नमस्कार
उससे माफ़ी माँगें,उसे बता दें,जिसका आज भी
सूरज की किरणों संग,झड़ता शौर्य प्रकाश
जब चटक रोशनी आ रही थी हमारे पास
हम समझ रहे थे, गया अंधेरा,आया प्रभात
तब तू मृत्युगढ़ पर, जयकेतु –सा खड़ा था
जल रही थी निर्भीक तेरे चिता की आग
चलो,चलकर उस श्मशान में,हम तिरंगा लहराएँ
जहाँ से चलकर, गये हमारे वीर आकाश
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY