Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

पंचेन्द्रियों पर आधारित छन्दावलि

 

कथन

 

 

तुमने कहा थी कि नयनों से चले आना तुम
नयनों से आया तो पलकों में बन्द हो गया
अंतर छुआ तो चित चातक सा प्यासा हुआ प्राणो को छुआ तो प्राणो की सुगन्ध हो गया
बाइबिल कुरान की आयतों को छू लिया तो रामचरितमानस का एक छ्न्द हो गया अधरों पर आया तो थोडा सा थरथराया और गुनगुनाया तो मैं गुरुग्रंथ हो गया
स्पर्श तुमने छुआ तो मुझको जाने क्या हुआ है हुए प्रज्वलित दीप अनेक रोम रोम में महासिन्धु रोशनी के झिलमिलाने लगे हैं चाँद्नी के पुष्प खिले अंतस के व्योम में
तन में प्रवाहित हुई गंगा की पवित्र धारा स्वांति नेह झलका नैनों के दृष्टिकोण में पलकों के पोरों पर, अधरों के कोरों पर
आमंत्रण मुखर हो गया स्वत: मौन में

 

 

दृष्टि

 

 

तुमने देखा तो मानो सुधियों के फूल खिले
इन्द्रधनुषी रंग गई, धूप की चुनरिया चन्दन सा मन हुआ, चाँदनी बदन हुआ
रोशनी मे नहा गई जलभरी बदरिया
नयनों ने सयनों से बोले अनबोले बोल
कानों पर रख के कचनार की भुजरिया नेह के बुलउआ मेले गले मिले बिना मिले चुपचुप बातें कर गये बीच बजरिया




 

 

सुगन्ध

 

 

तुमने सुगन्ध मली चन्दन की गन्धवाली
उबटन मलके कचनार का सन्दल का
ऊषा का वरण मला चन्दा का तरल मला स्वस्तिमाल अंगराग मला गंगाजल का केसरी बदन ने तो नदिया का जल छुआ इक पल में हो गया गुलाबी रंग जल का
फूलों जैसी रंगवाली हुई है तुम्हारी देह
पैंजनी जो छ्नकी गुलाबी रंग छ्लका

 

 

श्रवण

 

तुमने सुना सही काले अक्षर कागज़ पे गोरे गोरे जीवन छायाचित्र खींच जाते हैं नेह के सम्बन्ध ऐसा स्नेह पैदा करते हैं चाँदनी उगाते और चकोर रीझ जाते हैं
लिख दिया रख दिया जैसे दिया आरंती का कागज़ संग संग उड जाना सीख जाते हैं बांहों मे झुलाते कही,कान्धे पे उठाते कभी बडी बडी आँखोंवाले नयना रीझ जाते हैं

 

 

 

श्रवण

 

हमने सुना तो फिर तुमने भी सुना होगा
भारत की जो भारती है छाया पुरुषार्थ के जानकी श्रीराम जी की राधिका कन्हैया जी की पार्वती है शंकर जी की पांचाली है पार्थ की कस्तूरबा है गान्धी जी की ललिता बहादुर की यशोदा है नन्द जी की यशोधरा सिध्दार्थ के
रामायण तुलसी की, मधुशाला बच्चन के पयोधर कृतिका महादेवी की प्रसाद की

 

 


डॉ.सुशील गुरू

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ