Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

एक पेड़ का अंतिम वचन

 

Sushil Sharma 

10:43 AM (3 hours ago)




to me 

एक पेड़ का अंतिम वचन

डॉ सुशील शर्मा

कल एक पेड़ से
मुलाकात हो गई।
चलते चलते आँखों में
कुछ बात हो गई।

बोला पेड़ लिखते हो
जन संवेदनाओं को।
उकेरते हो दर्द भरी
जन भावनाओं को।

क्या मेरी सूनी संवेदनाओं
को छू सकोगे ?
क्या मेरी कोरी भावनाओं
को जी सकोगे ?

मैंने कहा कोशिश करूँगा
कि मैं तुम्हे पढ़ सकूँ।
तुम्हारी भावनाओं को
शब्दों में गढ़ सकूँ।

अगर लिखना जरूरी है
तो मेरी संवेदनायें लिखना तुम।
अगर लिखना जरूरी है तो
मेरी दशा पर बिलखना तुम।

क्यों नहीं रुक कर मेरे सूखे
गले को तर करते हो ?
क्यों नोंच कर मेरी सांसे
ईश्वर को प्रसन्न करते हो ?

क्यों मेरे बच्चों के शवों पर
धर्म जगाते हो ?
क्यों हम पेड़ों के शरीरों
पर यज्ञ करवाते हो ?

क्यों तुम्हारे लोग मेरी
टहनियाँ मोड़ देते हैं ?
क्यों तुम्हारे सामने मेरे बच्चे
दम तोड़ देते हैं ?

हज़ारों लीटर पानी नालियों में
तुम क्यों बहाते हो ?
मेरे बच्चों को बूँद बूँद
के लिए क्यों तरसाते हो ?

क्या तुम सामाजिक सरोकारों
से जुदा हो ?
क्या तुम इस प्रदूषित धरती
के खुदा हो ?

क्या तुम्हारी कलम हत्याओं
को ही लिखती है ?
क्या तुम्हारी लेखनी क्षणिक
रोमांच पर ही बिकती है ?

अगर तुम सामाजिक
सरोकारों से आबद्ध हो ।
अगर तुम पर्यावरण रक्षण
के लिए प्रतिबद्ध हो।

लेखनी को चरितार्थ करने
की कोशिश करो तुम ।
पर्यावरण का संकट
अर्जुन बन हरो तुम।

कोशिश करो कि कोई
पौधा न मर जाए।
कोशिश करो कि कोई
पेड़ न कट पाये।

कोशिश करो कि सारी
नदियाँ शुद्ध हों।
कोशिश करो कि अब
न कोई युद्ध हो।

कोशिश करो कि कोई
भूखा न सो पाये।
कोशिश करो कि कोई
न अबला लुट पाये।

हो सके तो लिखना की
नदियाँ रो रहीं हैं।
हो सके तो लिखना की
सदियाँ सो रही हैं।

हो सके तो लिखना की
जंगल कट रहे हैं।
हो सके तो लिखना की
रिश्ते बट रहें हैं।

लिख सको तो लिखना
हवा जहरीली हो रही है।
लिख सको तो लिखना
मौत जीवन पी रही है।

हिम्मत से लिखना की
माँ नर्मदा के आँसू भरे हैं।
हिम्मत से लिखना की
सब अंदर से डरे हैं।

लिख सको तो लिखना की
शहर की नदी मर रही है।
लिख सको तो लिखना की
वो तुम्हे याद कर रही है।

क्या लिख सकोगे तुम
प्यासी गोरैया की गाथा को?
क्या लिख सकोगे तुम
मरती गाय की भाषा को ?

लिख सको तो लिखना की
थाली में कितना जहर है ।
लिख सको तो लिखना की
ये अजनबी होता शहर है ।

शिक्षक हो इसलिए लिखना
की शिक्षा सड़ रही है।
नौकरियों की जगह
बेरोजगारी बढ़ रही है ।

शिक्षक हो इसलिए लिखना
कि नैतिक मूल्य खो चुके हैं।
शिक्षक हो इसलिए लिखना
कि शिक्षक सब सो चुके हैं।

मैं आवाक था उस पेड़ की
बातों को सुनकर।
मैं हैरान था उस पेड़ के
इल्जामों को गुन कर।

क्या ये दुनिया कभी
मानवता युक्त होगी?
क्या ये धरती कभी
प्रदूषण मुक्त होगी ?

मेरे मरने का मुझ को
कोई गम नहीं है।
मेरी सूखती शाखाओं में
अब दम नहीं है।

याद रखना तुम्हारी साँसें
मेरी जिंदगी पर निर्भर हैं।
मेरे बिना तुम्हारी
जिंदगानी दूभर है।

हमारी मौत का पैगाम
पेड़ का ये कथन है।
एक मरते पेड़ का
यह अंतिम वचन है।

डॉ सुशील शर्
 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ