आरजू थी कि आज का जाम , हम तुम्हारे नाम करें
तेरे कैद- ए-कफ़स1 में रहकर , रात आराम करें
मेरे इश्क को तुम्हारे दामन का कभी न सहारा मिला
हम कैसे अपने बज़्म2में,तुम्हारे नाम का अहतमाम3करें
रहता नहीं अपना मुकद्दर भी अपने साथ कभी हम
अपना नाम तुम्हारे नाम कर क्यों तुमको बदनाम करें
दुनिया में नकदे-इबादत4 कर लोग जन्नत को
खरीदने लगे , हमारे पास माल कहाँ, जो दाम करें
रश्मे–तहरीर5 कब की मिट चुकी हम दोनों के बीच
अब लिखकर खत , हम क्यों तुमको बदनाम करें
1प्रेम-कारागार 2.मजलिस 3.प्रबंध 4.पूजा धन
5.लिखने की प्रथा
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY