Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

धर्म और धंधा

 

धर्म और धंधा


सृष्टि के आदिकाल से ऋषि- मुनियों का देश भारत रहा है, जिसे प्राचीन में आर्यावर्त्त कहा गया, जिसका तात्पर्य है, श्रेष्ठ जनों की निवास भूमि । ऐसे तो प्राचीन संस्कृत और पाली ग्रंथों में हिन्दू का नाम कहीं नहीं मिलता । यह माना जाता है कि, प्राचीन ईरान देश के निवासी, सिंधु नदी को हिन्द कहते थे, क्योंकि वे ’स’ का उच्चारण ’ह’ करते थे । धीरे-धीरे सिंधु पार के निवासियों को वे हिन्दू’ कहने लगे । भारत के बाहर ’हिन्दू’ शब्द का उल्लेख अवेस्ता’ में हुआ है ।

हमारे देश में एक से एक गुणी , महात्मा-योगी ,साधु-संत पैदा हुए, जिन्हें कालान्तर में भगवान का रूप भी माना गया । उन्होंने बताया,’ जन्म और मृत्यु’ दोनों ही मिथ्या है , यह जगत भ्रमपूर्ण है । ’ब्रह्म” और मोक्ष’ सत्य है । । मोक्ष से ही ब्रह्म हुआ जा सकता है । इसके अलावा, स्वयं के अस्तित्व को कायम करने का, और कोई रास्ता नहीं है । ब्रह्म को जानकर , ब्रह्ममय हो जाने वाले को ही हम ब्रह्मलीन कहते हैं ।

वेद कहता है, ईश्वर अजन्मा है । उसे जन्म लेने की कोई आवश्यकता नहीं; वह न जन्म लिया, न लेगा । ईश्वर एक है, देवी-देवताएँ अनेक हैं और इसी अनेक के आधार पर , पूजा- अर्चना के नियम बाँटे गये । धीरे-धीरे भारतीय ढ़ाँचे में, अलग-अलग युगों में,समय ,काल और परिस्थितियों के अनुसार ज्यों-ज्यों बदलाव आता गया; त्यों-त्यों भाषाएँ, रीति- रिवाज , परम्परा, अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति में भिन्नताएँ होती गईं । भारत में हिन्दू, बौद्ध, सिक्ख, जैन, अनेक धर्मों और सम्प्रदायों का आविर्भाव हुआ; और यहीं से हमारे ऋषि – मुनि भी बँटते चले गये । आज सभी मुनियों के पहनावे, एक जैसे नहीं रहे । कोई सादे, कोई केसरिया, तो कोई बिल्कुल ही वस्त्रविहीन हो गये । इसका प्रभाव भी विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग पड़ा । कहीं लोग पूरे के पूरे समुदाय मांसाहारी हैं, तो कहीं बिल्कुल निरामिष । लोग अपने- अपने संतों के बताये राह पर चलने लगे । रहन-सहन, खान-पान भले ही एक दूजे से अलग हो, मगर, सभी संतों की एक वाणी रही । ’ सच बोलो, दीन-दुखियों पर दया करो, पशु- पक्षियों से प्यार करो । क्रूरता नरक की ओर ले जायगा, इसलिए, समय रहते इसे समझो’ ।

आज भी इन उपदेशों को देने वाले बाबाओं की कमी हमारे देश में नहीं है । यहाँ फ़सल की तरह बाबाएँ उग रहे हैं । एक को छोड़ो, दूसरे को अपनाओ । कोई कमी नहीं है; लेकिन ये उपदेशी बाबा, खुद कितना इन उपदेशों को ग्रहण कर चलते हैं ; ये तो, मैंही क्यों, आप भी भलीभाँति जानते हैं । मेरे कहने का मतलब है कि आज के बाबाओं में और प्राचीन बाबाओं में कितना फ़र्क आ गया ? पहले ऋषियों –मुनियों का अवतार,समाज के लिए होता था और आज, अपनी रंगरेलियाँ मनाने के लिए । ज्यों चोली और लहँगा, धोती और अंगा; त्यों बाबाओं का धर्म और धंधा है । धर्म की आढ़ में, समाज की आँखों में धूल झोंकने वाले, इन बाबाओं का संतलत, कश्मीर से कन्याकुमारी तक सीमित नहीं बल्कि पूरा विश्व है । रूपये-पैसे, धन-दौलत, इतनी कि इसका हिसाब खुद नहीं कर सकते; अपने शयन-कक्ष में मशीनें लगा रखे हैं । बैठने के लिए सोने का सिंहासन, मेज पर पूरे बागान की कलियाँ;  कुछ खिली ,कुछ अधखिली । सोने के लिए हीरे-मोतियों से जड़े पलंग, पाँव पोछने के लिए चाँदी का पायदान, दौड़ने के लिए बड़ी-बड़ी मोटर- कारें , खिड़कियों के मखमली परदों पर विश्व सुन्दरियों की छपी तस्वीरें, जिन्हें बाबा जब चाहते हैं, अपने पैसे के मंत्र-जाप से सशरीर धरा पर उतार, अपनी सेवा- सुश्रुषा में लगा देते हैं । इस प्रकार क्या कुछ नहीं है ,इन बाबाओं के पास ? जिन्हें छूने हम-आप तरसते हैं, उन्हें वे व्यवहार कर अपने चमचों में बाँट देते हैं ।

लेकिन इन्हें गुनहगार क्यों मानें, इसमें इनका क्या दोष ? किसी को मुफ़्त की रोटियाँ तोड़ने मिले, तो क्यों नहीं तोड़े ? इस ऐश व आराम की जिंदगी, उनकी खनदानी नहीं; हम और आप देते हैं । हमारे पास गरीबों को देने के लिए कुछ नहीं; लेकिन साधु- संतों के सामने रुपयों के बंडलें खोलकर रख देते हैं । जब किसी भिखारी को इतने पैसे अचानक आ जाये, तो वह क्या करे; यही तो करेंगे,जो बाबाएँ कर रहे हैं । इसके लिए हम इन्हें ही दोष क्यों दें; दोषी तो हम भी हैं । हम अंधविश्वास के अंधेरे में, स्वर्ग की चाह रखते हैं । हमारे और स्वर्ग के बीच कोई आड़े न आये, इन बाबाओं को खुश रखने के लिए घूस स्वरूप पैसे और धन देते हैं । लेकिन क्या, जो इन्सान खुद नारकीय जीवन बिता रहा है, वह आपको स्वर्ग पहुँचाने में मदद कर सकेगा ; कतई नहीं । इसलिए तो संत कबीर कहते हैं ---

गुरु लोभी शिष्य लालची,दोनों खेले दावँ 

दोनोंबूड़ेबापुरे ,चढ़ि पाथर की नाव  

अर्थात गुरु और चेला, दोनों ही लोभी हों । दोनों अग्यान, पत्थर स्वरूप नाव पर बैठेहों ; तो उसे हर हाल में डूबना है ।

तुलसीदास जी की वाणी में ------

बंदऊँ संत असज्जन चरना  दुखप्रद उभय बीच कछु बरना ।।

बिछुड़त एक प्रान हरि लेहीं  मिलत एक दुख दारुण देहीं

अर्थात संत और असंत, दोनों ही दुख देने वाले होते हैं । अन्तर बस इतना है कि एक (संत) जो बिछुड़ते समय प्राण हर लेते हैं और दूसरे (असंत) मिलते हैं ,तब दारुण दुख देते हैं ।

अगर गलती वश किसी ऐसे गुरु के शरण में हैं, तो इसे शीघ्र तज दीजिए (संत कबीर की वाणी में ) ---

झूठे गुरु के पक्ष को तज कीजे वार

द्वार  पावै शब्द काभटके बारम्बार 

मेरे कहने का कतई यह अर्थ नहीं है कि आज सभी बाबाएँ दुराचारी और भोगी हैं । मगर आज भी कुछ अपवाद में हैं, जो समाज के सम्मान के अधिकारी हैं । ये समाज के लिए जीते हैं, अपने लिए नहीं । इनके ग्यान का आलोक, धरती पर ही नहीं; पूरे ब्रह्मांड में फ़ैला हुआ है । इन्होंने अपने ग्यान-चक्षु से, आसमान में हो रहे, चाँद- तारों के समस्त गति-विधियों को  देखा । देखकर अपने शब्दों में बाँधा , जिसे पढ़कर आज के वैग्यानिक अचंभित हैं । एक से एक नई-नई खोज, आज भी वहाँ नहीं पहुँच सकी; जहाँ हमारे ऋषि- मुनि सैकड़ों वर्ष पहले पहुँच चुके हैं ।

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ