जीवन संध्या के सूने तट पर
भावों की मूक गुदगुदी सी
मौन अभिलाषा सी लाचार
जीवन संध्या के सूने तट पर
प्राण जल हिलकोरे में, जब
देखा , पारद के मोती से
तुम्हारी चंचल छवि को
बन , मिट रहा बार - बार
जनशून्य मरुदेश में , ज्यों
रोता निशीथ में पवन
त्यों मेरा उर कर उठा चित्कार
कहने लगा,ओ मेरे जीवन की स्मृति
ओ मेरे, अंतर के अनंत अनुराग
मेरी अभिलाषा के मानस में, तुम
अपनी सरसिज सी आँखें खोलो
और अपनी हँसी संग, मेरे आँसू को
घुल - मिल जाने दो आज
मेरे प्रणय श्रृंग की निश्चेतना में
मेरे प्राण संग , सुरभित चंदन –सी
लिपटी रहो , और मिटा दो
अपने हिम शीतल अधरों से छूकर
मेरे अतृप्त जीवन की तप्त प्यास
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY