क्या भूलूँ , क्या याद करूँ
किसे कोसूँ, किससे फ़रियाद करूँ
सभी दीखते हैंएक से
किसे बुलबुल, किसे सैय्याद कहूँ
कभी दम लिया न कयामत
बीते जीवन का, सफ़र याद करूँ
या जिस कूचे में छोड़ आया
अपनादिल , उसे याद करूँ
मिज़ाजे गिमानी का, खैर मनाऊँ
ख़ुदा , जोतुमको याद करूँ
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY