राह वही, राही बदल गये
शोरिशे-तुफ़ां में साहिल बदल गये
मुकाबला दिल से आसान नहीं था
हम उसके साँचे में ढ़ल गये
बचे न जान सीने में, बहाकर खून
दुनिया से कातिल निकल गये
बेखुदी में कदम बढ़ा, हम चलते गये
जब होश आया, खुद संभल गये
वस्ल की आग लगी कुछ इस तरह
सीने में, बुझाने वाले भी साथ जल गये
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY