तेरी आँखें क्यों भर आईं
मन रे देख, धरा की छाती पर
व्याकुल नागिन – सी लोट रहीं
उदधि की उद्वेलित लहरियों को
तेरी आँखें क्यों भर आईं
तेरा प्राण क्यों बिफ़र उठा
तेरी साँसें क्यों रुद्ध हुईं
किस अग्यात दुख की जटिलताओं का
कर अनुमान,तेरा हास , रुदन बनकर
तेरी पलकों पर छ्लक आया, तेरे
प्राण की अभिलाषित सारी कलियाँ
खिलने से पहले क्यों मुरझ गईं
क्यों तेरा चन्द्रमुख म्लान हुआ
किस अंधकार की धीमी पुकार को
सुन तुमको लगा , प्रकृति फ़िर से
नव भू का निर्माण है करने जा रही
तभी उल्लसित हो,ये लहरियाँ बल खा रहीं
अरे नहीं , निरत , अनिद्र , सजग
गुहा-वन,मरु में निरुद्देश्य दौड़-दौड़कर,इसके
जीवन में, शांति और विश्रांति
के बीच की रेखा मिट गई
ग्रीष्म का तपन, पावस की शीतलता
दोनों बारी - बारी से , इसे सता रहे
प्रकृति ठगी, क्षुब्ध , भीत - लाचार ये
लहरें , नियति के पास शरण माँगने
ऊपर की ओर भागी जा रहीं
तुमको नहीं पता, तुम नहीं जानते
प्रकृति ठगी इसके प्राणॊं में
कितनी दुख – पीड़ाएँ हैं भरी हुई
वाष्प बन उड़ जाऊँ न कहीं
खो न जाऊँ, निस्सीम के उत्स में
खा न जाये कहीं जमीं,अमरता की गुहार
लिये नियति के पास ऊपर भागी जा रहीं
तू छोड़, वृथा है यह तेरा सोचना
भू के तीन भाग पर, पहले से ही
अपना आधिपत्य जमाने वाला
यह उदधि, अब मनुज हिस्से के
भू -भाग को अपने अधिकार में लेने
दौड़ रहा, और विशृंखलित लहरियाँ
मनुज को निगलने भुजंगियों सी लोट रहीं
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY