Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

कहते हैं मेरे दोस्त, मेरा सूरते हाल देखकर

 


कहते हैं मेरे दोस्त, मेरा सूरते हाल देखकर

कर ले न ख़ुदा तुझको याद, तू ख़ुदा को याद कर


आदमी खाक का ढेर है, वादे-फ़ना1 कुछ भी नहीं

मौत का सजदा2 हो, मौत से न कोई फ़रियाद कर


तेरी सूरत से जो हो किसी को इंकार, तो रहने दे

खुद को जर्रा समझकर उसकी राह में ना बर्बाद कर


बू-ए-गुलदीवारें-गुलिस्तां को फ़ाँदकर आता है, तकदीर

के काजी का फ़तवा है, किस्मत से न फ़साद कर


तू शाखे-ताक3 है, कैदे-मौसम4 से आजाद अपनी

तबीयत से, तू किसी वीरां को आबाद कर


1.मृत्युपरांत 2.स्वागत 3.अंगूर की डाल 4.मौसम का गुलाम




Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ