Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

क्या रखा है उस पार

 

क्या रखा है उस पार

प्रिये ! जब से तुम गई उस पार
तब से आसमां पर, सूरज
लौटकर एक बार भी नहीं आया
तिमिर ही तिमिर है इस पार

जड़ता सी शांत नयन व्योम की
नीलिमा में मरु रहता फ़ैला हुआ
रवि से झुलसते, मौन दृग को
कुछ दिखाई नहीं पड़ता
नीरवता की गहराई में, मैं बैठा
अकेला, जीवन से गया हूँ हार

मगर दूर आँखों की निस्सीमता में
जल रही तुम्हारी चिता की आग से
जब - तब रोशनी फ़ैल जाती मेरे आस-पास
जिसमें विदा रात की आँखें मुँदी छवि तुम्हारी
दमक उठती ,लहरा उठते काले तुम्हारे बाल

लगता मानो, सौन्दर्य सरोवर की कोई
लज्जित, संकुचित नव तरंग, अपने
पिया समीर संग,उड़ना तो चाहती
मगर उड़ नहीं सकती
अंक में ली हुई है क्षार



लक्ष्यहीन नवीन वर्षा के पवन वेग सा
विरह पीड़ा के शिला चरणों से टकरा-
टकराकर मैं टूट कर बिखर चुका हूँ
झुकी गर्दन उठा नहीं सकती,जीवन का भार
सकल रोओं से हाथ उठाकर माँग रहा
तुमसे , दे दो अवलम्ब आकर अपने
विकल साथी को ,क्या रखा है उस पार

तुम बिन कुसुम दलों से लदी हुई
धरणी का यह शोभन उद्यान
दुख- सागर सा लहराता,प्रतीत होता
जिससे मैं प्रतिक्षण उभ-चुभ करता
मगर , डूबता नहीं एको बार



Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ