इंजी. अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'
कोरोना से बचाव
छुएं मत आँख मुँह या नाक सब से यह कहें भाई।
धुलें हाथों को बारम्बार जब भी कुछ छुएं भाई।
कोरोना संक्रमण हो खाँसने या फिर हो छूने से।
सुरक्षित मास्क सेनीटाइजर से भी रहें भाई।
उचित दूरी रखें सबसे, यही सबको बताना है।
सफाई से रहें सब जन, सफाई ही सिखाना है।
बचाती आर्सेनिक थर्टी इसे लें तीन टाइम अब,
रखें सँग आइसोप्रोपिल, कोरोना को भगाना है।
अभिवादन करबद्ध हो, करें स्वच्छ व्यवहार।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा, कोरोना दें मार।।
तुलसी नीम गिलोय सँग, मिला पपीता पात।
सेवन हो यदि रोग से, प्रतिरोधी हो गात।।
शुद्ध सनातन बन रहें, उचित सनातन युक्ति।
मित्र स्वच्छता से मिले, कोरोना से मुक्ति।
-इंजी0 अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY