Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

पुलवामा में आज ही, खोये जो जांबाज

 


बंद करें



इंजी. अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'14 फ़रवरी · 

 कुण्डलिया।
पुलवामा में आज ही, खोये जो जांबाज।
नेत्र अश्रुपूरित हुए, हृदय व्यथित है आज।
हृदय व्यथित है आज, वेदना असह्य हमारी।
 समुचित करें उपाय, न हो ऐसी  बीमारी
श्रद्धांजलि दें मित्र, पहन वीरोचित जामा।
उन सबको दें दण्ड, कराते जो पुलवामा।।
 --इंजी0 अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'



Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ