नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम जीत पर - आज नीरज चोपड़ा इतिहास तुमने रच दिया, देश का मस्तक स्वयं के खेल से उन्नत किया। शौर्य जो तुमने दिखाया आज भाला फेंककर, देश गदगद है समूचा यह पराक्रम देखकर । सिद्ध कर तुमने दिखाया आज भारत का प्रताप, याद बरबस आ गए हमको महाराणा प्रताप। फेंककर भाला जिताया स्वर्ण तुम पर गर्व है, आज हम सबके लिए यह विश्व जय का पर्व है। -गौरव शुक्ल मन्योरा लखीमपुर खीरी
Inbox
| 3:05 AM (3 hours ago) |
|
आज नीरज चोपड़ा इतिहास तुमने रच दिया,
देश का मस्तक स्वयं के खेल से उन्नत किया।
शौर्य जो तुमने दिखाया आज भाला फेंककर,
देश गदगद है समूचा यह पराक्रम देखकर ।
सिद्ध कर तुमने दिखाया आज भारत का प्रताप,
याद बरबस आ गए हमको महाराणा प्रताप।
फेंककर भाला जिताया स्वर्ण तुम पर गर्व है,
आज हम सबके लिए यह विश्व जय का पर्व है।
-गौरव शुक्ल
मन्योरा
लखीमपुर खीरी
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY