'विज्ञान-कविता ''पदार्थ की संरचना ''
कैसे बनता है पदार्थ यह किस्सा भी रुचिकर है ,
कभी ठोस, द्रव कभी, गैस में आता कभी नजर है ।
आओ इसकी संरचना के बारे में कुछ जानें ,
और प्रकृति में छिपे हुए कौतूहल को पहचानें ।
द्रव्य बना है छोटे छोटे कई कणों से मिलकर ,
छोटे-छोटे इन्हीं कणों को समझेंगे 'अणु' कहकर।
अणु इतना है सूक्ष्म कि हम कैसे इसको बतलाएँ ,
एक शकर के दाने से आओ इसको समझाएँ ।
कूट पीसकर इसे और चाहो तो छोटा कर लो ,
अब सबसे छोटे कण को अपनी उँगली पर धर लो।
सोचो और बताओ इसमें अब कितने अणु होंगे ,
दस, सौ, एक हजार, लाख शायद तुम यह बोलोगे।
पर अपने सिर के बालों को है ज्यों मुश्किल गिनना ,
उससे भी ज्यादा मुश्किल इसमें अणुओं की गणना।
बात अचंभित करती है, है किंतु यही सच्चाई ,
गिन भी इन्हें सकोगे, जारी रखना मगर पढ़ाई।
अणु की है तारीफ प्रकृति में यह स्वतंत्र रह सकता ,
रासायनिक क्रिया में पर प्रतिभाग नहीं यह करता ।
दो या दो से अधिक इसे मिलकर 'परमाणु' बनाते ,
यह परमाणु स्वतंत्र प्रकृति में मगर नहीं रह पाते ।
ठोस, ठोस है क्योंकि निकट इनमें अणु काफी ज्यादा ,
द्रव में दूर, गैस में दूरी पर सबसे ही ज्यादा ।
बीच-बीच दो अणुओं के,
जो आकर्षण बल बसे ;
अंतराणविक आकर्षण,
बल कहते हैं हम उसे।
___________
-गौरव शुक्ल
मन्योरा
लखीमपुर खीरी
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY