भाषा बन गयी है फैशन
युवा काॅलेज की लड़की को
कहता है आइटम
परीक्षा में प्रश्नों के उतर
एसएमएस की भाषा में देता है
पवन पुत्र हनुमान को
सोर्टकट में हाय हनु कहता है
विद्या की देवी की पूजा में
मुन्नी बदनाम हुई गाने पर
पीकर थीरकता है
माॅं औ बहनों को सजी-धजी देखकर
सेक्सी लग रही हो
कहता है !
नीरा सिन्हा
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY